Wednesday, January 28, 2026
HomeEntertainmentहंगामा ओटीटी पर अब अवेलेबल है प्रयागराज की रोमांटिक लव स्टोरी

हंगामा ओटीटी पर अब अवेलेबल है प्रयागराज की रोमांटिक लव स्टोरी

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ : भारत के प्रमुख डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक हंगामा ओटीटी ने 8 जनवरी 2026 को अपनी नई ओरिजिनल सीरीज प्रयागराज की लव स्टोरी लॉन्च की। प्रयागराज की आत्मीय गलियों, ऐतिहासिक घाटों और सदाबहार माहौल की पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज रोमांटिक गेटवे की सोच को उलट देती है और उसे एक हाई स्टेक सर्वाइवल कहानी में बदल देती है।

गौरव शर्मा, अंबिका वाणी, पवित्रा पुनिया और मनीष वाधवा जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह सीरीज रोमांस और सस्पेंस का मेल है, जहां एक युवा कपल खुद को ऐसे शहर में घिरा हुआ पाता है जो अचानक बिल्कुल अनजान लगने लगता है। कहानी के केंद्र में हैं अंशुल सिंह और सोनिया शुक्ला, जिनकी रोमांटिक यात्रा उस वक्त खतरनाक मोड़ ले लेती है, जब वे अनजाने में खुद को एक निर्दयी गैंग के जाल में फंसा हुआ पाते हैं, जो खुद को रक्षक बताता है।

भरोसे से शुरू हुई यह कहानी जल्द ही धोखे में बदल जाती है। इसके बाद कपल को घने जंगलों, तंग गलियों और भीड़ भरे बाजारों से गुजरते हुए लगातार भागना पड़ता है, ताकि उन्हें पकड़ने पर आमादा लोगों से एक कदम आगे रह सकें। हर मोड़ पर खतरा और बढ़ता डर उनके रिश्ते को ऐसी कसौटी पर कस देता है, जहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती।

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अरविंद बब्बल ने कहा, एक निर्देशक के तौर पर प्रयागराज की लव स्टोरी में मेरा फोकस ऐसी प्रेम कहानी दिखाने पर था, जो हकीकत से भागती नहीं है। मैं चाहता था कि दर्शक उन दो लोगों के तनाव, डर और भावनाओं को महसूस करें, जिनकी रोमांटिक जर्नी अचानक सर्वाइवल की लड़ाई में बदल जाती है। हर सीन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि दर्शक कपल और उनके फैसलों से भावनात्मक रूप से जुड़े रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments