सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ । देश के बड़े डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एकहंगामा ओटीटी ने अपनी नई ओरिजिनल सीरीज़ ‘ये है सनक’ लॉन्च की है। यह छह एपिसोड की रोमांचक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें चाहत, धोखा और पुराने राज एक परिवार की खुशियां तोड़कर रख देते हैं।
कहानी में लगातार ऐसे मोड़ आते हैं जो दर्शकों को अंत तक जोड़े रखते हैं।सीरीज़ की कहानी जिया (शिवांगी वर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक स्मार्ट और आत्मनिर्भर मॉडल है और रोहन (अंकित राज) से मंगनी कर चुकी है। लेकिन जिया का मन अचानक रोहन के बड़े भाई इंस्पेक्टर प्रदीप (शरद मल्होत्रा) की तरफ खिंचने लगता है। प्रदीप की पत्नी सोनाली (सिमरन सचदेवा) को जब अपने रिश्ते पर खतरे का अहसास होता है तो पूरा परिवार झूठ, चाहत और धोखे के जाल में फंस जाता है।
इसी बीच अतीत का एक चौंकाने वाला सच सामने आता है, जो हालात को और खतरनाक बना देता है। सीरीज़ के लॉन्च पर हंगामा डिजिटल मीडिया के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, ‘ये है सनक’ एक ऐसी कहानी है जिसमें हर किरदार अपूर्ण है और हर रिश्ता नाजुक। यही बात इसे और दिलचस्प बनाती है। हमें भरोसा है कि दर्शकों को इसकी कहानी और कलाकारों का अभिनय खूब पसंद आएगा।
जोश, रहस्य और भावनाओं के संगम वाली ‘ये है सनक’ दर्शकों को ऐसी कहानी देती है, जहां हर फैसला भारी कीमत के साथ आता है। यह सीरीज़ अब हंगामा ओटीटी पर और इसके पार्टनर प्लेटफॉर्म्स टाटा प्ले बिंज, वॉचो, बीएसएनएल, प्लेबॉक्सटीवी, रेलवायर ब्रॉडबैंड, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले और डोर टीवी पर स्ट्रीमिंग में उपलब्ध है।