Wednesday, January 28, 2026
HomeEntertainmentहंगामा ओटीटी लेकर आया नई सीरीज़ ‘डर्टी स्कैम्स’, चालाक औरतों की कहानियाँ

हंगामा ओटीटी लेकर आया नई सीरीज़ ‘डर्टी स्कैम्स’, चालाक औरतों की कहानियाँ

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ : देश के प्रमुख डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक हंगामा ओटीटी ने अपनी नई ओरिजिनल एंथॉलॉजी सीरीज़ ‘डर्टी स्कैम्स’ लॉन्च की है। यह सस्पेंस और क्राइम से भरी सीरीज़ पाँच अलग-अलग कहानियों पर आधारित है – इश्क पार्लर, आश्रम, शगुन में धोखा, दीमक और राइट स्वाइप। हर कहानी में एक अलग महिला है, जो पूरी योजना और समझदारी के साथ बड़ा कॉन करती है।

‘डर्टी स्कैम्स’ में पवित्रा पुनिया, पूजा बनर्जी, अलीशा पंवार, इशिता गांगुली, दिपंकना दास, रुषद राणा, इमरान नज़ीर खान, अंकित राज और अक्षया शेट्टी जैसे कलाकार नज़र आएंगे। सीरीज़ का पहला भाग 30 अक्टूबर से शुरुआत हुई है। हंगामा का मकसद ऐसी कहानियाँ पेश करना है जो पारंपरिक ढांचे से हटकर हों और दर्शकों को डिजिटल कंटेंट का एक नया, ताज़ा अनुभव दें।

लॉन्च पर हंगामा डिजिटल मीडिया के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, ‘डर्टी स्कैम्स’ के ज़रिए हम ऐसी कहानियाँ दिखाना चाहते हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करें कि सही क्या है और गलत क्या। ये कहानियाँ दिखाती हैं कि महत्वाकांक्षा इंसान को कहाँ तक ले जा सकती है और धोखा किस रूप में सामने आ सकता है। हर एपिसोड एक नया नज़रिया देता है।

‘डर्टी स्कैम्स’ सीरीज़ दिलचस्प, पेचीदा और बेहद एडिक्टिव है, ऐसी कि आप यह जानने से खुद को रोक नहीं पाएंगे कि अगला स्कैम कौन करेगा और कौन फँसेगा। ‘डर्टी स्कैम्स’ के पहले दो एपिसोड हंगामा ओटीटी, टाटा प्ले बिंज, वॉचो, बीएसएनएल, प्लेबॉक्सटीवी, रेलवायर ब्रॉडबैंड, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले और डोर टीवी पर देखें। नए एपिसोड हर हफ्ते 13 नवंबर तक रिलीज़ होंगे।

हंगामा प्लेटफॉर्म पर 5,000 से ज़्यादा अंग्रेज़ी, हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फ़िल्में, 1,500 से अधिक शॉर्ट फ़िल्में और 7,500 घंटे से अधिक बच्चों व टीवी कंटेंट का विशाल कलेक्शन उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments