सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर-32, चंडीगढ़ ने अपने परिसर में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। ‘विकसित भारत’ कार्यक्रम एक राष्ट्रीय पहल है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2047 तक विकसित और सतत भारत के निर्माण में नागरिकों, विशेषकर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके युवा कनेक्ट घटक के अंतर्गत युवाओं को पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास जैसे कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल , सेक्टर-32, चंडीगढ़ ने अपने परिसर में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया। इस अभियान का उद्घाटन निदेशक-प्राचार्य डॉ. जी.पी. थामी ने पौधा लगाकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने सतत भारत के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दसारी हरीश तथा नोडल अधिकारी डॉ. सोनिया पुरी भी उपस्थित रहीं।विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की सामूहिक जिम्मेदारी को मजबूत किया।
इस वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने नर्सिंग विभाग के सहयोग से किया। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। लगभग 60 प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण कर विक्सित भारत के उस विज़न के प्रति अपनी निष्ठा का प्रतीक प्रस्तुत किया, जो एक प्रगतिशील, हरित और समावेशी भविष्य की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर संस्थान ने यह भी पुनः सुनिश्चित किया कि वह ऐसे जिम्मेदार युवाओं को प्रोत्साहित करता रहेगा जो 2047 तक भारत के विकासात्मक लक्ष्यों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएँगे।