सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सैक्टर-1 के लोक निमार्ण विभाग गृह में आज आयोजित वार्षिक सिविल सर्जन कांनफ्रेंस 2025 कार्यक्रम का मुख्यअतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबंोधित करते हुए उन्होने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर जोर दिया और सभी नागरिकों के लिए समान पहुँच सुनिश्चित करने हेतु जिला अस्पतालों के आधुनिकीकरण की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।
उन्होंने राज्य में शत-प्रतिशत टीकाकरण की स्थिति और जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार करने के लिए पीएनडीटी अधिनियम के कार्यान्वयन में उठाए गए कदमों की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।उन्होने सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं, विशेष रूप से संचारी और गैर-संचारी रोगों के नियंत्रण में उनके प्रयासों के लिए सिविल सर्जनों की सराहना की और उनसे बेहतर रोगी प्रबंधन के लिए नए प्रोटोकॉल और डिजिटल उपकरण अपनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, सचिव आरएस ढिल्लों, स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक मनीष बंसल, डायरेक्टर जनरल हेल्थ कुलदीप सिंह के अतिरिक्त पूरे प्रदेश से आए अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधी मौजूद थे।