Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsहरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से करण गिल्होत्रा की अहम मुलाक़ात- उद्योग...

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से करण गिल्होत्रा की अहम मुलाक़ात- उद्योग के लिए अवसर

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़, 20 मई:पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के पंजाब चैप्टर के चेयरमैन करण गिल्होत्रा ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। यह बैठक आगामी 3 जून को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले “उद्योग के लिए अवसर” कार्यक्रम के संदर्भ में हुई, जिसका उद्देश्य हरियाणा में निवेश, उद्योगों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान और फिल्म निर्माता विक्रम चोपड़ा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जो इस पहल को सक्रिय समर्थन कर रहे हैं। साथ ही, PHDCCI के अन्य प्रमुख सदस्य भी बैठक में शामिल हुए। सोहेल खान प्रोडक्शंस इस वर्ष पंजाब और हरियाणा में संजय दत्त और अन्य कलाकारों के साथ शूटिंग शुरू कर रहा है।

माननीय मुख्यमंत्री को यह जानकर खुशी हुई कि बॉलीवुड लगातार इस क्षेत्र में आ रहा है, और उन्होंने उन्हें पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।करण गिल्होत्रा ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम “उद्योग के लिए अवसर” की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया, जिसमें देशभर से विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपति, निवेशक, नीति निर्माता और उद्यमी एक मंच पर आकर विचार साझा करेंगे।

यह आयोजन हरियाणा में आर्थिक विकास और रोज़गार सृजन के लिए एक सकारात्मक कदम साबित होगा।मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम “उद्योग के लिए अवसर” में शिरकत करने की सहमति दी और राज्य सरकार की पूर्ण भागीदारी व समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को बेहतर रोज़गार अवसर उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।“उद्योग के लिए अवसर” कार्यक्रम की तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं और उद्योग जगत में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।इस अवसर पर तरुण भंडारी भी उपस्थित रहे :

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments