प्रधान झींडा तुरंत दें इस्तीफा
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) में कथित भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक विफलताओं को लेकर खुला टकराव सामने आ गया है। कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा पर गुरु की गोलक (दान पात्र) के फंडों के दुरुपयोग, गुरुद्वारों के प्रबंध को चौपट करने और धर्म प्रचार व शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
आरोप है कि आज स्थिति उलट है, पतित लोगों को केसरिया सिरोपा बांटा जा रहा है, कमेटी की गाड़ियां व कर्मचारी निजी इस्तेमाल में हैं, काला दिवस और बाढ़ राहत के नाम पर गोलक व फंडों का दुरुपयोग हुआ और 350 साला समारोह में भारी वित्तीय अनियमितताएं की गईं। इस अवसर पर जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल (चेयरमैन, धर्म प्रचार समिति) व जन्मानये पदाधिकारियों उपस्थित थे।
सदस्यों ने सरकार से मांग की कि दोनों कमिश्नरों को तुरंत हटाकर न्यायप्रिय और निष्पक्ष कमिश्नरों की नियुक्ति की जाए। सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि झींडा ने तुरंत गुरुद्वारा फंडों का दुरुपयोग बंद नहीं किया, तो इस राशि की भरपाई उन्हें और उनके गलत साथ देने वाले कर्मचारियों को अपनी जेब से करनी पड़ेगी ।

