मेयर हरप्रीत कौर बबला ने चंडीगढ़ में अभियान का शुभारंभ किया
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / देशभक्ति को बढ़ावा देने और स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त कदम उठाते हुए, चंडीगढ़ नगर निगम ने आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत जीवंत अभियान ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ का शुभारंभ किया।
शहर की मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला ने आधिकारिक पोस्टर का अनावरण किया और 8 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक चलने वाले सप्ताह भर चलने वाले समारोह का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। इस अभियान में तिरंगा मेला, तिरंगा संगीत कार्यक्रम और पर्यावरण-अनुकूल तिरंगे के व्यापक प्रचार सहित कई रोमांचक कार्यक्रम शामिल हैं।
शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए, मेयर ने प्रत्येक नागरिक से इस स्वतंत्रता दिवस पर कचरे को स्रोत पर ही अलग करने का संकल्प लेने का आग्रह किया, जिसका उद्देश्य चंडीगढ़ को आगामी स्वच्छता प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान दिलाना है। स्कूल, सार्वजनिक क्षेत्र और पर्यटन स्थल तिरंगे पर आधारित रंगोली, कला और स्वच्छता अभियानों से जीवंत हो उठेंगे। घर-घर जाकर प्रचार, कचरा पृथक्करण की शिक्षा, और प्लास्टिक के बजाय कपड़े के थैलों को बढ़ावा देने से आस-पड़ोस में जन जागरूकता बढ़ेगी।