सिटीन्यूज़ नॉउ
लुधियाना । वीरवार को एसुस इंडिया नेशनल सेल्स मैनेजर- पीसी एवं गेमिंग बिजऩेस जिग्नेश भावसार ने लुधियाना में हाइब्रिड एसुस स्टोर का लोकापर्ण करते हुए कहा कि इस स्टोर मे प्रमुख उत्पाद जैसे विवोबुक, ज़ेनबुक, रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप्स, गेमिंग डेस्कटॉप्स, ऑल-इन-वन डेस्कटॉप्स और एक्सेसरीज़ उपलब्ध रहेगें। ज्ञात रहे कि अब पंजाब में एसुस स्टोर्स की कुल संख्या बढक़र 15 हो गई है ।