Tuesday, July 22, 2025
HomeHealth & Fitnessहार्ड हार्ट आर्टरी ब्लॉकेज को रोटाब्लेशन से सफल रिमूव किया गया: पार्क...

हार्ड हार्ट आर्टरी ब्लॉकेज को रोटाब्लेशन से सफल रिमूव किया गया: पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स

सिटीन्यूज़ नॉउ

बठिंडा / हार्ट की मुख्य धमनियों में से एक, लेफ्ट सर्कमफ्लेक्स आर्टरी में हार्ड हार्ट ब्लॉकेज को कृष्णा अस्पताल पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, बठिंडा में रोटाब्लेशन से सफल रिमूव किया गया एक पेशेंट का। गुरुवार को कृष्णा अस्पताल पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, बठिंडा में कार्डियोवैस्कुलर साइंस के सीनियर डायरेक्टर डॉ.रोहित मोदी ने बताया कहा कि यह आर्टरी, हार्ट के पिछले हिस्से और बगल में रक्त पहुँचाती है। इस मामले में, अवरोध बहुत ज़्यादा कैल्सीफाइड था, यानी समय के साथ कैल्शियम जमा होने के कारण यह पत्थर जैसा सख्त हो गया था।

डॉ. मोदी ने कहा कि, एक सामान्य एंजियोप्लास्टी में, हम अवरुद्ध आर्टरी में एक छोटा तार डालते हैं, फिर उसे खोलने के लिए एक गुब्बारे का इस्तेमाल करते हैं और उसे खुला रखने के लिए एक स्टेंट लगाते हैं। लेकिन जब ब्लॉकेज बहुत कड़ा होता है, तो गुब्बारा और स्टेंट दोनों ही उसमें से नहीं निकल पाते। इसे अनक्रॉसेबल लेज़न कहा जाता है।उन्होंने आगे कहा कि इससे निपटने के लिए, हमने रोटाब्लेटर नामक एक विशेष उपकरण का इस्तेमाल किया, इस प्रक्रिया को रोटेशनल एथेरेक्टॉमी या बस “रोटा” कहा जाता है।

डॉ. मोदी ने आगे बताया कि इन उन्नत उपकरणों ने जटिल हृदय अवरोधों के उपचार में क्रांति ला दी है, जिससे उन मरीज़ों की जान बचाने और बड़े दिल के दौरे को रोकने में मदद मिली है, जिन्हें अन्यथा ओपन-हार्ट सर्जरी की आवश्यकता होती या जिनका इलाज नहीं हो पाता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments