Wednesday, August 6, 2025
HomeNewsहिंदुजा परिवार ने लगातार चौथे वर्ष 2025 की यूके रिच लिस्ट में...

हिंदुजा परिवार ने लगातार चौथे वर्ष 2025 की यूके रिच लिस्ट में शीर्ष स्थान बरकरार रखा

सिटीन्यूज़ नॉउ,

चंडीगढ़, 19 मई 2025: श्री गोपीचंद हिंदुजा, 110 वर्ष पुराने बहुराष्ट्रीय समूह हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन के नेतृत्व में हिंदुजा परिवार ने 35.3 अरब पाउंड की संपत्ति के साथ लगातार चौथे वर्ष संडे टाइम्स रिच लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है। संडे टाइम्स रिच लिस्ट यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले सबसे धनी व्यक्तियों और परिवारों की वार्षिक रैंकिंग है, जिसमें 2025 के संस्करण में 350 प्रविष्टियाँ शामिल हैं। वैश्विक चुनौतियों और नीतिगत बदलावों के बावजूद, हिंदुजा परिवार ने असाधारण व्यावसायिक दृढ़ता और वैश्विक नेतृत्व का प्रदर्शन जारी रखा है।

यूके स्थित इस परिवार का कंपनी समूह, चेयरमैन श्री जी.पी. हिंदुजा के नेतृत्व में, 38 देशों में संचालित होता है और कई क्षेत्रों में निवेश करता है – मोबिलिटी, डिजिटल टेक्नोलॉजी, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएँ, मीडिया, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, लुब्रिकेंट्स और विशेष रसायन, ऊर्जा, रियल एस्टेट, व्यापार, और स्वास्थ्य सेवा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष के दौरान, हिंदुजा ग्रुप ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र पर अपना ध्यान बढ़ाया है, जिसमें वाहन चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश शामिल है, जो स्थिरता और भविष्य के लिए तैयार नवाचार की दिशा में एक रणनीतिक बदलाव को दर्शाता है।

संडे टाइम्स रिच लिस्ट 2025 में शामिल अन्य प्रतिष्ठित नामों में डेविड और साइमन रियूबेन और परिवार 26.873 अरब पाउंड, सर लियोनार्ड ब्लावाटनिक 25.725 अरब पाउंड, सर जेम्स डायसन और परिवार 20.8 अरब पाउंड, इदान ओफर 20.121 अरब पाउंड, गाय, जॉर्ज, एलानाह और गैलेन वेस्टन और परिवार 17.746 अरब पाउंड, सर जिम रैटक्लिफ 17.046 अरब पाउंड, लक्ष्मी मित्तल और परिवार 15.444 अरब पाउंड की संपत्ति के साथ शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments