Sunday, August 3, 2025
HomeReligionहिंदू धर्म के संरक्षण की आवश्यकता-धर्म तभी जीवित रहता है, जब उसकी...

हिंदू धर्म के संरक्षण की आवश्यकता-धर्म तभी जीवित रहता है, जब उसकी पहचान अगली पीढ़ियों तक पहुँचती है- जगद्गुरु स्वामी विकास दास जी

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / एक विशेष समारोह में श्री कालीमठ हिमाचल के पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन स्वामी जगत गुरु पंचानन गिरि महाराज जी के परम शिष्य और हिन्दू तख्त की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे ,प्रैस वार्ता करके हिंदू तख़्त की ओर से हिंदू धर्म के संरक्षण और संवर्धन की ज़िम्मेदारी प्रयागराज कुंभ के दौरान जगद्गुरु श्री श्री 1008 स्वामी विकास दास जी महाराज को सौंपी गई।

हिन्दू तख्त के धर्माधीश की जिमेवारी सर्व समत् से जगतगुरु स्वामी श्री विकास दास जी महाराज को दी गई संस्कृति पर हो रहा हमलाराष्ट्रीय प्रधान सुनीर शर्मा,राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने कहा कि आज जब अधिकतर बच्चे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, तो उनके चारों ओर एक ऐसा वातावरण बन गया है जिसमें भारतीय संस्कृति और धार्मिक मूल्यों की जगह पश्चिमी त्योहारों और परंपराओं ने ले ली है।

स्कूलों में “सांता क्लॉज़”, “ईस्टर”, “हैलोवीन” जैसी गतिविधियाँ आम हो गई हैं, लेकिन “राम”, “कृष्ण”, “हनुमान”, “दुर्गा” जैसे भारतीय आदर्श चरित्र अब गायब होते जा रहे हैं।परंपराओं से कटती नई पीढ़ीस्वामी शरभानंद भैरव ने कहा कि आज की पीढ़ी अपने दादा-दादी, नाना-नानी के साथ समय नहीं बिता पा रही, जिनसे हमें कभी लोक कथाएँ, धार्मिक परंपराएँ और देव-स्थलों का महत्व समझने को मिलता था। आज की स्थिति यह है कि बच्चों को यह भी नहीं पता कि हिमाचल या उत्तराखंड जैसे पवित्र प्रदेशों में कौन से लोकदेवता पूजे जाते हैं।

उन्होंने कहा, “हमें यह स्वीकार करना होगा कि यदि हम स्वयं अपने धर्म को प्राथमिकता नहीं देंगे, तो कोई और क्यों देगा? यह किसी के विरुद्ध कोई षड्यंत्र नहीं है, बल्कि आत्मबोध की पुकार है।”सनातन परचम लहराने का संकल्पस्वामी विकास दास जी ने श्री हिंदू तख़्त की राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टीम से आह्वान किया कि वे पंजाब सहित देशभर में धर्मांतरण और सनातन से विमुखता के चलन पर विराम लगाने के लिए सक्रिय हों। उन्होंने दो टूक कहा की अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर सनातन धर्म का परचम और बुलंदी से लहराएं, ताकि अगली पीढ़ियों को हमारा धर्म एक गौरवशाली विरासत के रूप में प्राप्त हो।

धर्म के नाम पर लाभ उठाने वालों को चेतावनी समारोह के अंत में सुनीर शर्मा ,अशोक तिवारी,सुरेन्द्र मन्हास ,अमित शर्मा और मनीष दुबे ने धर्म के नाम पर श्री हिंदू तख़्त की पहचान का अनुचित लाभ उठाने वाले संगठनों और व्यक्तियों को चेताया। श्री हिंदू तख़्त ब्रह्मलीन जगद्गुरु पंचानंद जी महाराज की प्रेरणा से सनातन धर्म की सेवा में समर्पित है, और इसमें किसी भी प्रकार की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”इस मौक़े पर श्री पंचम चौहान राकेश दुबे अमित मिश्रा साहिल बेदी दक्ष टंडन मौजूद रहे :

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments