सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंशीगढ़ :- हिमाचल प्रदेश सरकार और क्रैक एकेडमी ने मिलकर प्रदेश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत “मेरे शहर के 100 रतन” पहल शुरू की गई है, जिसके जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।इस पहल के तहत क्रैक एकेडमी हिमाचल के अलग-अलग जिलों में 90 से ज्यादा कोचिंग सेंटर खोलने जा रही है।
इसका उद्देश्य दूर-दराज के छात्रों को दिल्ली स्तर की कोचिंग उपलब्ध कराना है, ताकि वे भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। क्रैक एकेडमी केवल कोचिंग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि तकनीक आधारित शिक्षण विधियों और अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से छात्रों को रणनीतिक मार्गदर्शन भी देगी। इससे छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी के साथ दीर्घकालिक सफलता के लिए जरूरी कौशल और आत्मविश्वास भी मिलेगा।
हिमाचल सरकार और क्रैक एकेडमी की यह साझेदारी दूसरे राज्यों के लिए भी एक मॉडल साबित हो सकती है। अगर सरकारी सहयोग और निजी क्षेत्र की विशेषज्ञता को सही ढंग से जोड़ा जाए, तो पूरे देश में ऐसी योजनाएं लागू की जा सकती हैं, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और बेहतर अवसर मिल सकें।