सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / हेलसिंकी कप-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे मिनर्वा एकेडमी फुटबॉल क्लब ने जीता का क्रम जारी रखा। मिनर्वा ने लगातार दो जीत दर्ज की और अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली। फिनलैंड के दो क्लब को उन्होंने बाहर किया और टीम के अटैक का जवाब किसी के पास नहीं था।
क्वार्टर फाइनल में मिनर्वा का सामना फिनलैंड के क्लब लोप्ट के साथ था। क्लब की शुरुआत 1946 से हुई और कई स्टार प्लेयर्स का ये घर रहा है। मिनर्वा ने उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया और लगातार अटैक किया। पुनशिबा की ओर से पहला गोल आया और फिर चेतन ने दो गोल करके फिनलैंड क्लब को मुकाबले से बाहर कर दिया।
मिनर्वा ने मैच को 3-0 से जीता और अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली। इससे पहले खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल में भी मिनर्वा ने अटैक को छोड़ा नहीं। उन्होंने फिनलैंड में 1964 में बने क्लब नुप्स को शिकस्त दी। गोल मशीन राज ने एक गोल किया और उनका साथ देते हुए योहेन्बा ने भी बॉल को गोलपोस्ट में पहुंचाया। के. चेतन और चेतन. टी की ओर से 1-1 गोल आया। आजम ने भी स्कोरशीट पर नाम दर्ज कराया। ये मैच का अंतिम गोल था और टीम ने 5-0 स्कोर के साथ एकतरफा जीत दर्ज की।
मिनर्वा का अटैक लगातार जारी है और वे अपने डिफेंस को भी मजबूती के साथ संभाल रहे हैं। टीम 7 मुकाबलों के बाद 39 गोल कर चुकी है और एक भी गोल उनके खिलाफ नहीं हुआ है। 7 क्लीन शीट भी भारतीय क्लब ने हासिल की है। ये साबित करता है कि टीम हर मायने में मजबूत है। मिनर्वा को खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।