सिटीन्यूज़ नॉउ
लुधियाना। रोड सेफ़्टी सम्मेलन में 200 स्कूल प्रिंसिपल और टीचर्स शामिल हुएलुधियाना, 28 अगस्त: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने लुधियाना, पंजाब में वित्तीय वर्ष 26 का अपना पहला रोड सेफ्टी कन्वेंशन आयोजित किया, जिसमें 200 स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षक शामिल हुए।
यह पहल HMSI की चल रही परियोजना माइंडसेट डेवलपमेंट फॉर आवर फ्यूचर जनरेशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बच्चों में बचपन से ही सुरक्षित सड़क आदतों का विकास करना है।सम्मेलन में श्रीमती डिंपल मदान (जिला एजुकेशन अफ़सर – सेकेंडरी एजुकेशन), श्रीमती रविंदर कौर (जिला एजुकेशन अफ़सर – एलिमेंट्री एजुकेशन) और श्री प्रभु नागराज (ऑपरेटिंग अफ़सर, कॉरपोरेट अफ़ेयर्स, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया) मौजूद रहे।
इसके ज़रिए 1700 से अधिक विद्यालयों तक पहुँचा गया और 6.5 लाख से ज़्यादा विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस पहल को और आगे बढ़ाते हुए, एचएमएसआई का लक्ष्य है कि इस वर्ष और अधिक विद्यालयों तथा समुदायों तक पहुँचा जाए। विद्यालय के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को सीधे शामिल करके कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि सुरक्षा का संदेश कक्षा-कक्षों से निकलकर विद्यार्थियों के परिवारों और पूरी समाज तक पहुँचे।
एचएमएसआई के वैश्विक सुरक्षा संदेश ‘सेफ्टी फॉर एवरीवन’ से प्रेरित होकर, होंडा एक ज़िम्मेदार पीढ़ी तैयार करने पर केंद्रित है। शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय संस्थाओं के साथ निरंतर सहयोग के माध्यम से कंपनी अपने इस संकल्प को और मजबूत बना रही है कि सड़क सुरक्षा केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सभी की साझी ज़िम्मेदारी है और इसे आने वाली पीढ़ियों की जीवनशैली का हिस्सा बनाया जा सके।