Sunday, August 3, 2025
HomeNews05 सिगनल बटालियन, केरिपुबल ने मनाया विश्व साइकिल दिवस

05 सिगनल बटालियन, केरिपुबल ने मनाया विश्व साइकिल दिवस

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : 05 सिगनल बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर, हल्लोमाजऱा में विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। विशाल कन्डवाल, कमांडेण्ट, 05 सिगनल बटालियन द्वारा साईकिल रैली की अगुवाई की गई जिसमें हेमपुष्प शर्मा, द्वि०क० अधिकारी व वरिन्दर पाल, उप कमांडेण्ट तथा बल के अन्य अधिकारियों, जवानों के साथ-साथ बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ साईकिल रैली में अपनी भागीदारी दर्ज की।

इस अवसर पर ट्राईसिटी के प्रसिद्ध साईकलिस्ट रूपेश कुमार बाली रैली में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए व उन्होंने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से नियमित रूप से देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर लोगों को साईकलिंग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिये जागरूक कर रहे हैं और आज तक 1,44,217 किलोमीटर साईकिल यात्रा पूर्ण कर चुके हैं। उन्होंने सभी को साइकिलिंग के लाभों के बारे में भी बताया।

विशाल कन्डवाल, कमांडेंट द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से सभी को विश्व साइकिल दिवस के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए साइकिल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिये प्रोत्साहित किया जिससे एक स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज व स्वस्थ राष्ट्र की अवधारणा को पूर्ण किया जा सके। साथ ही कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित कर पर्यावरण को भी स्वच्छ किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments