Sunday, August 3, 2025
HomeSport12 वर्षीय तनिषी भारद्वाज ने रचा इतिहास

12 वर्षीय तनिषी भारद्वाज ने रचा इतिहास

शास्त्रांग मार्शल आर्ट्स में सबसे कम उम्र में प्राप्त किया सेकंड डिग्री ब्लैक बेल्ट और डिग्री एग्जाम

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकूला / पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित शास्त्रांग मार्शल आर्ट्स अकादमी में आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा में 12 वर्षीय तनिषी भारद्वाज ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वह सेकंड डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर अकादमी की अब तक की सबसे कम उम्र की छात्रा बनी।इस सप्ताहांत आयोजित परीक्षा में छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय डिग्री ब्लैक बेल्ट के लिए परखा गया।

परीक्षा का संचालन प्रागुरु बिक्रम एस. थापा द्वारा किया गया, जिन्होंने तकनीक, सहनशक्ति और व्यावहारिक कौशल के आधार पर छात्रों का कठोर परीक्षण लिया।तनिषी का प्रदर्शन तकनीकी सटीकता, आत्मविश्वास और दृढ़ता के लिए विशेष रूप से सराहा गया।

यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि अकादमी के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनी। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों में कुनाल, अमायरा ग्रोवर , और अनन्या राणा प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट, गर्व खोसला, सुष्मिता और तनिषी भारद्वाज द्वितीय डिग्री ब्लैक बेल्ट और नवनीत झा तृतीय डिग्री ब्लैक बेल्ट शामिल हैं।

ब्लैक बेल्ट्स का वितरण वी.एस. कुंडू (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं एकल राजस्व आयोग के पूर्व अध्यक्ष) द्वारा किया गया। अपने संबोधन में श्री कुंडू ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि मार्शल आर्ट्स अनुशासन, आत्म-नियंत्रण और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है।

इस आयोजन में छात्रों के परिजन, प्रशिक्षक और सहपाठी उपस्थित रहे। अकादमी ने सभी प्रतिभागियों की निरंतर मेहनत को सराहा और तनिषी की विशेष उपलब्धि को अकादमी के लिए गर्व का क्षण बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments