सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़, 4 जून 2025: 360 ONE WAM की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, 360 ONE एसेट ने उत्तर भारत की एक प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल श्रृंखला पारस हेल्थकेयर में 170.60 करोड़ रुपये का निवेश पूरा कर लिया है। इस लेनदेन में प्राथमिक पूंजी निवेश और एक सेकंडरी कंपोनेंट, दोनों शामिल हैं, जिसमें एक मौजूदा निवेशक द्वारा आंशिक निकासी भी शामिल है।
360 ONE एसेट के सीनियर फंड मैनेजर एवं रणनीति प्रमुख, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंडस्ट्रियल्स उमेश अग्रवाल ने कहा, ‘यह भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में हमारा सातवां निवेश है, जो इस क्षेत्र की दीर्घकालिक संभावनाओं में हमारे मजबूत विश्वास को दर्शाता है।
हम पारस हेल्थकेयर के साथ साझेदारी करके गर्व महसूस कर रहे हैं, ताकि कम सेवा प्राप्त ग्राहकों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। यह निवेश हमारे मार्केट लीडिंग प्री-आईपीओ रणनीति का भी हिस्सा है।