चंडीगढ़, 9 मार्च 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, रेड साड़ी रन का 8वां संस्करण 9 मार्च को चंडीगढ़ क्लब में आयोजित हुआ : द रन क्लब द्वारा आयोजित और फोर्टिस के सहयोग से समर्थित यह अनूठी फिटनेस पहल परंपरा और स्वास्थ्य के संगम को दर्शाती है, जिसमें 300+ महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ चंडीगढ़ की महापौर, श्रीमती हरप्रीत कौर बबला द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया !यह रन दो श्रेणियों में हुई – 3 किमी साड़ी वॉक और 5 किमी साड़ी रन।
प्रतिभागी लाल साड़ी पहनकर दौड़ने की चुनौती स्वीकारती नजर आयीं ,जिससे यह आयोजन फिटनेस और नारी गौरव का एक अनूठा उत्सव बन गया दौड़ के बाद, सम्मान समारोह हुआ , सभी ने पौष्टिक नाश्ता लिया और इंटरैक्टिव स्टॉल्स का आयोजन हुआ , जिससे एक सकारात्मक और उत्साहजनक माहौल सृजित हुआ इस अवसर पर, द रन क्लब की संस्थापक पविला बाली ने कहा,“रेड साड़ी रन सिर्फ एक फिटनेस इवेंट नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है। हर साल महिलाओं की बढ़ती भागीदारी इसे और भी प्रेरणादायक बनाती है।
अपनी निरंतर सफलता के साथ, रेड साड़ी रन अब चंडीगढ़ के फिटनेस कैलेंडर का एक प्रतिष्ठित आयोजन बन चुका है। आयोजकों का उद्देश्य इसे और भव्य बनाना है, जिससे फिटनेस, परंपरा और सामुदायिक भावना के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित हो सके।