Friday, March 14, 2025
HomeBusinessज़ेप्टो ने सुपरसेवर कैंपेन को लॉन्च किया- जिस मे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय...

ज़ेप्टो ने सुपरसेवर कैंपेन को लॉन्च किया- जिस मे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नज़र आये

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़:- भारत के सबसे तेजी से बढ़ते क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ज़ेप्टो ने अपना सुपरसेवर कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। “कीमतें इतनी लो, एक बार देख तो लो” टैगलाइन के तहत यह कैंपेन ज़ेप्टो पर उपलब्ध बेहतरीन डील्स और कम कीमतों को दर्शाता है, जिससे यह समझदार भारतीय खरीदारों की पहली पसंद बन रहा है।अक्षय कुमार ने अपने खास कॉमिक अंदाज से इस कैंपेन में जान डाल दी है, जो उनकी सुपरहिट हेरा फेरी, वेलकम और सिंह इज़ किंग जैसी फिल्मों की याद दिलाता है।

उनकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने विज्ञापन में ह्यूमर और एक खास तड़का लगाया है, जिससे दर्शक तुरंत जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।अक्षय ने कहा, “बहुत मजा आया! यह मुझे २००० के दशक की याद दिलाता है—वे मजेदार शूटिंग के दिन जब मैं पूरी तरह खुद को एक्सप्रेस कर सकता था। ज़ेप्टो के साथ वही ओल्ड-स्कूल वाइब वापस आई गई है,, और कीमतें? सच में इतनी कम हैं कि पहले टेक में ही मैं खुद ऐप पर देखता रह गया!

ज़ेप्टो के चीफ ब्रांड एंड कल्चर ऑफिसर चंदन मेंदीरत्ता ने कहा, यह कैंपेन फास्ट और स्मार्ट शॉपिंग के रोमांच को दर्शाता है। अक्षय की एनर्जी ज़ेप्टो की स्पिरिट से पूरी तरह मेल खाती है, जो तेज़ शॉपिंग को जबरदस्त बचत के साथ जोड़ती है। हम अपने विक्रेताओं का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने सुपरसेवर के तहत हमारे प्लेटफॉर्म पर ये बेहतरीन कीमतें संभव बनाई हैं।” 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments