सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़, 13 मार्च 2025:- प्रिंस शर्मा, नरेश कुमारी और सोनिया शर्मा निवासी मंडी गोबिंदगढ़ ने प्रेस क्लब चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फतेहगढ़ साहिब निवासी दीपक मल्होत्रा और आज़ाद कौशल पर उनके प्लॉट में किए निर्माण को तोड़ने और धमकाने का आरोप लगाते हुए कारवाई करने की अपील की है।
मामले संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित सोनिया शर्मा ने बताया कि उन्होंने घर बनाने के लिए मंडी गोबिंदगढ़ में एक प्लॉट खरीदा था और उस प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरु किया था। उन्होंने बताया कि उनके प्लॉट के सामने दीपक मल्होत्रा नामक व्यक्ति रहता है, जो हमारे उपर प्लॉट बेचने के लिए दबाव बना रहा था। हमारे मना करने पर उसने प्लॉट में अवैध रूप से अपनी निर्माण सामग्री रखकर कब्जा करने का प्रयास किया।
उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसने प्लॉट से अपनी सामग्री हटा ली। जब उन्होंने अपने प्लॉट में निर्माण कार्य शुरु किया, तो दीपक मल्होत्रा ने अपने सहयोगी आज़ाद कौशल और 10-15 हथियारबंद लोगों के साथ मिलकर किए गए निर्माण को गिरा दिया और हमारे प्लॉट के सामने शराब पीते हुए हमें धमकाया। इस सारी घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी गई, जिसके बाद आज़ाद कौशल और सुखप्रीत सिंह के खिलाफ़ 16 फरवरी 2025 को एफआईआर नंबर 32 दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि सबूतों के बावजूद मुख्य आरोपी दीपक मल्होत्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सोनिया शर्मा ने कहा कि 11 मार्च 2025 को जब मैं अपनी ननद की बेटी अनुष्का शर्मा (15) के साथ अपने प्लॉट पर थी, तो आरोपी दीपक मल्होत्रा ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, धमकाया और नाबालिग लड़की के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि मेरी भतीजी अनुष्का शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई और इस समय खन्ना सिविल अस्पताल में भर्ती है।
हमने सभी कानूनी रास्ते आजमा लिए है, फिर भी हमारी सुरक्षा के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मामले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करने, मुख्य आरोपी दीपक मल्होत्रा, आजाद कौशल और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।