सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़:- फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने शिष्टमंडल के साथ मुलाकात कर निदेशक मौलिक शिक्षा विवेक अग्रवाल से मांग की के हरियाणा के विद्यालयों का 134 A का लंबित भुगतान शीघ्र अदा कर प्राइवेट स्कूलों को राहत प्रदान की जाए उन्होंने निदेशक को अवगत कराया कि कुरुक्षेत्र जिले का एक भी पैसे का भुगतान कुछ महीने पहले जारी की गई राशि में नहीं किया गया I
सौंपे गए मांग पत्र में उन्होंने अंबाला कैथल हिसार सिरसा फतेहाबाद व अन्य जिलों के भुगतान का मामला उठाया कुलभूषण शर्मा ने कहा जो स्कूल किसी वजह से पोर्टल पर अपना क्लेम दर्ज नहीं करा पाए हैं उनके लिए तीन महीने के लिए पोर्टल खोला जाना चाहिए ताकि हरियाणा का एक भी स्कूल भुगतान से वंचित न रहे शर्मा ने यह भी मांग की के 134 A समाप्त ही जाने बाद जो विद्यार्थी इस योजना के तहत दाखिल हो रखे हैं और अभी भी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं I
सरकार उनका या तो भुगतान करे या फैसला करे कि उनका भुगतान कौन करेगा उन्होंने कहा कि वार्तालाप बहुत सकारत्मक रही और निदेशक विवेक अग्रवाल ने जल्द भुगतान करवाने पोर्टल खुलवाने का आश्वासन दिया शिष्टमंडल में कुलभूषण शर्मा के साथ कुरुक्षेत्र के प्रधान राजीव चावला और विनोद शर्मा शामिल थे I