Thursday, March 13, 2025
HomeNewsदेव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में तिलक होली के साथ मनाई ‘ग्रीन...

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में तिलक होली के साथ मनाई ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़। देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सोरेम, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धनास और किताबघर, चंडीगढ़ के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने वीरवार को ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’ समारोह में भाग लिया। यह कार्यक्रम देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में युवसत्ता के स्वयंसेवकों द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के ईआईएसीपी पीसी हब के साथ समन्वय में आयोजित किया गया था।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. ऋचा शर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि पानी की बर्बादी के बिना और फूलों व रसोई सामग्री से बने घरेलू रंगों के साथ होली उत्सव मनाने को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कॉलेज कैंपस में यह कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं जिनमें ‘ग्रीन अर्थ-ब्लू स्काइज’ के संदेश के साथ पतंगबाजी, होली के आर्गेनिक रंग बनाने की वर्कशॉप, किसान भवन क्रासिंग पर पब्लिक फ्लैश मॉब शामिल थे।

चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के ईआईएसीपी पीसी हब में प्रोग्राम आफिसर मोहित बधवार ने इस अवसर पर पर्यावरण अनुकूल होली उत्सव मनाने का संदेश देते हुए शपथ दिलाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि होलिका दहन के लिए लकड़ी के साथ-साथ गाय के गोबर के उपले भी जलाए जा सकते हैं। इसके बाद युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा, पर्यावरण विभाग के मुकेश कुमार और मोहित बधवार ने ‘आई एम द चेंज-ग्रीन होली-ग्रीन चंडीगढ़’ थीम पर आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी और महात्मा गांधी की आत्मकथा देकर सम्मानित किया।

अपने संदेश में चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के डॉयरेक्टर व मुख्य वन संरक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है – दुनिया को खुशी, दोस्ती, प्यार से रंगें और पर्यावरण के अनुकूल ‘ग्रीन होली’ मनाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments