सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
अमृतसर, 13 मार्च 2025- विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य मे लिवासा हॉस्पिटल्स ने किडनी से संबंधित सेवाओं को बढ़ाते हुए अमृतसर में विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह उपक्रम पंजाब में बढ़ती किडनी बिमारीयों का तनाव कम करनें हेतु और मरिजों को एक ही छत के नींचे उपचारों के पर्याय उपलब्ध करानें की अपनीं वचनबध्दता के लिए आयोजित किया गया है. क्रॉनिक किडनी डिसीज (सीकेडी) की बढ़ती संख्या और उनके लिए आवश्यक विशेष देखभाल के मद्देनजर लिवासा हॉस्पिटल्स की ओर से अमृतसर में किडनी केअर सेंटर को बढ़ाया जा रहा है.
लिवासा हॉस्पिटलृस के संचालक और सीईओ डॉ. पवन कुमार ने नेफ्रॉलॉजी में कुशलता के साथ किडनी ट्रान्सप्लान्टेशन मे जागरुकता के बारें में हॉस्पिटल के समर्पण के बारें में जानकारी दी. उन्होंने कहा “लिवासा में हम केवल किडनी की बिमारीयों पर इलाज ही नहीं करते बल्की हम जीवन बदलतें है. हमारा उद्देश्य यह है की विश्वस्तरीय नेफ्रोलॉजी और ट्रान्सप्लान्ट सुविधा के साथ किडनी की बिमारीयों को जल्द समझना तथा उसका व्यवस्थापन ठीक से हो.
अमृतसर स्थित हमारा किडनी केअर सेंटर सभी के लिए उपचार उपलब्ध हो इस दिशा रखा गया एक अनोखा कदम है.”रिनल केअर क्षेत्र में लिवासा हॉस्पिटल्स की उपलब्धीयों के बारें में जानकारी देतें हुए अमृतसर स्थित लिवासा हॉस्पिटल के सिनियर डाईरेक्टर युरोलॉजी एन्ड किडनी ट्रान्सप्लान्ट डॉ. अविनाश श्रीवास्तव, युरोलॉजी के डॉ. पारस राम सैनी तथा इंटर्नल मेडिसिन, नेफ्रॉलॉजी और ट्रान्सप्लान्ट फिजिशियन डॉ. राधिका गर्ग, एमबीबीएस ने कहा “हमारें किडनी ट्रान्सप्लान्ट प्रोग्राम में एबीओ-इनकॉम्पॅटिबल और कैडेवरीक ट्रान्सप्लान्ट, स्वाप ट्रान्सप्लान्ट्स के साथ जीवनावश्यक उपचार अधिक आसानी से उपलब्ध होते है.
हम 24 x7 दिन डायलिसिस सेवा, एडवान्स्ड क्रिटिकल केअर नेफ्रॉलॉजी तथा नवीनतम स्वाप ट्रान्सप्लान्ट प्रोसिजर भी करते है योग्य निदान, तज्ञों का व्यवस्थापन आणि आसानी से आराम प्राप्त करनें के लिए विशेष टिम होनें के कारण मरीज अब सेहतमंद और आत्मविश्वास से भरपूर जीवन व्यापन कर सकेंगे.