चंडीगढ़। डब्ल्यू एस ऑडियोलॉजी समूह के प्रमुख ब्रांड सिग्निया ने वीरवार को चंडीगढ़ में सुनने के समाधानों के लिए सहायता तकनीक के नवीन कॉन्सेप्ट स्टोर का श्रीगणेश किया।अत्याधुनिक सिग्निया स्टोर सुनने में कठिनाई आने वाले लोगों के लिए व्यापक और उच्च गुणवत्ता वाले समाधानों लेकर आया है। अब एक ही छत के नीचे इंटरएक्टिव अनुभव, नवाचार उत्पाद और विशेषज्ञ श्रवण सलाह के जरिए सुनने की देखभाल सेवाओं के लिए एक नया मानक स्थापित होगा।
ज्ञात रहे कि वैश्विक स्तर पर सुनने की हानि से लगभग 1.6 अरब लोग प्रभावित है जबकि करीब 430 मिलियन लोग गंभीर सुनने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2050 तक इनकी तादाद 2.5 अरब तक पहुँच जाएगी। समाधान उपलब्ध होने के बावजूद भी प्रभावित लोगों में से केवल 20 प्रतिशत तक ही आवश्यक सुनने की सहायता उपकरणों का लाभ उठा पा रहे हैं।
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए अविनाश पवार, सीईओ और प्रबंध निदेशक, डब्ल्यू एस ऑडियोलॉजी इंडिया ने बताया कि असंबंधित सुनने की हानि के सामाजिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक परिणाम देखे जा सकते हैं। चंडीगढ़ में सिग्निया स्टोर को हियरिंग हब द्वारा संचालित किया जाएगा, जो सुनने के क्लीनिकों में एक विश्वसनीय नाम है।
हियरिंग हब के डॉ. दीप्ति गुप्ता और अजय गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़ में सिग्निया स्टोर न केवल सुनने की सहायता उपकरणों अपितु जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा और चंडीगढ़ और सैटेलाइट सिटी के लोगों के लिए व्यापक और व्यक्तिगत सुनने की देखभाल के समाधान भी प्रदान करेगा।