Monday, August 4, 2025
HomeNewsअब बोले एक्सपर्ट जट फेम पंजाबी सिंगर नवाब ...पैसे भी हड़पे व...

अब बोले एक्सपर्ट जट फेम पंजाबी सिंगर नवाब …पैसे भी हड़पे व करियर किया तबाह

चंडीगढ़ ; पंजाबी फिल्म जगत व संगीत की दुनिया में सब कुछ ठीक नहीं है इसमें अब कोई दो राय नहीं है ; पहले सुनंदा फिर काका और अब नवाब इन तीनों को ही म्यूजिक इंडस्ट्री के किसी न किसी बड़े प्लेयर से शिकायत रही है। एक के बाद एक गायको द्वारा पंजाबी इंडस्ट्री के दिग्गजों पर इल्जाम लगाए जाने के बाद कहीं ना कहीं पंजाबी इंडस्ट्री में कलाकारों के शोषण की बात पुख्ता होकर सामने आई है ।

जरूरत है इस मामले के तह तक जाकर कलाकारों की भलाई के लिए सब कलाकारों द्वारा एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की ; आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाबी सिंगर नवाब ने अपने दुखद तजुर्बे से सबक लेते हुए नवोदित कलाकारों को फूंक फूंक कर कदम रखने की सलाह दी है उनका कहना है की विदेश के जरिए पेमेंट व एग्रीमेंट की शर्तों को पालन न करना यह पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर या प्रोडक्शन हाउस की आदत बन चुकी है इसलिए नवोदित कलाकारों को चाहिए की लीगल ओपिनियन के साथ शर्तों के मुताबिक ही पार्ट पेमेंट करें।

क्या है सिंगर नवाब का मामलालगभग 3 वर्ष पहले सिंगर नवाब ने म्यूजिक डायरेक्टर गुर सिद्धू के साथ एक मौखिक करार के तहत पांच गानों का म्यूजिक करवाने के लिए एकमुश्त रकम ट्रांसफर की थी , लेकिन लगभग डेढ़ साल बाद म्यूजिक डायरेक्टर द्वारा सिर्फ दो गाने का म्यूजिक तैयार करके उन्हें दिया गया उसमें से भी एक का म्यूजिक उनकी राय के मुताबिक नहीं था , तीन गानों के म्यूजिक का इंतजार वह आज तक कर रहे हैं नवाब कहते हैं बात दरअसल माली नुकसान की नहीं है 4सालों में उनके कंटेंट की रेलीवेंस ही खत्म हो गई है और उनका मोराल भी डाउन हुआ है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments