Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsराजकीय योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय, सेक्टर 23 चंडीगढ़ में

राजकीय योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय, सेक्टर 23 चंडीगढ़ में

चंडीगढ़:- नागरिकों के लिए हर महीने के तीसरे शनिवार को फिटनेस दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें योग, वॉकथॉन, साइकिलिंग, तैराकी आदि के अभ्यास को बढ़ावा दिया जाएगा चंडीगढ़ 22 मार्च 2025 चंडीगढ़ प्रशासन के उच्चतर शिक्षा निदेशालय और आयुष विभाग के तत्वावधान में राजकीय योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय ने हरियाणा योग आयोग के सहयोग से संकल्प पूर्ति समारोह के एक भाग के रूप में सूर्य कार्यक्रम 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

यह कार्यक्रम चंडीगढ़ स्थित राजकीय योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय के परिसर में हुआ। कार्यक्रम में पंजाब के माननीय राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब सिंह कटारिया जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य सचिव श्री राजीव वर्मा आईएएस; हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य; स्वास्थ्य सचिव श्री अजय चगती आईएएस, आयुष विभाग के निदेशक श्री अखिल कुमार दानिक्स के साथ श्री रुबिंदरजीत सिंह बराड़ पीसीएस, निदेशक उच्चतर शिक्षा, श्री राजीव तिवारी, निदेशक जनसंपर्क, श्री रोशन लाल, उपाध्यक्ष और डॉ. राज कुमार, रजिस्ट्रार; हरियाणा योग आयोग; और डॉ. सपना नंदा, प्रिंसिपल, राजकीय योग शिक्षा और स्वास्थ्य महाविद्यालय चंडीगढ़ की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल ने एक यौगिक जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने साझा किया कि वह योग के नियमित अभ्यासी हैं और इसे अपने दिनचर्या का हिस्सा मानते हैं।

उन्होंने भारतीय संस्कृति की नींव के रूप में संस्कृत के महत्व पर जोर दिया क्योंकि संस्कृत प्राचीन भारतीय ग्रंथों की भाषा है। योग अनुसंधान के क्षेत्र में योगदान तथा इसे वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के लिए माननीय राज्यपाल ने हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, यूएसए के मेडिसिन संकाय के प्रोफ़ेसर डॉ. सतबीर सिंह खालसा, सीसीआरवाईएन सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अक्षय आनंद तथा हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सचिव श्री अजय चगती ने घोषणा की कि चंडीगढ़ के नागरिकों के लिए हर महीने के तीसरे शनिवार को फिटनेस दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें योग, वॉकथॉन, साइकिलिंग, तैराकी आदि के अभ्यास को बढ़ावा दिया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य सज्जनों में डॉ. नेमी चंद राज्य संपर्क अधिकारी, डॉ. शशि वाही प्रिंसिपल कॉमर्स कॉलेज, श्री मांगे राम, हरियाणा विधानसभा, डॉ. हरीश चंदर पूर्व रजिस्ट्रार हरियाणा योग आयोग, श्री उमेश नारंग, एच वाय एस ऐ, श्री आर.आर. पासी, पतंजलि, श्री रोहित कौशिक, योगासन भारत, चंडीगढ़ के विभिन्न कॉलेजों से नोडल अधिकारी प्रमुख थे । कार्यक्रम का समापन आयुष निदेशक श्री अखिल कुमार द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments