चंडीगढ़। बिहार दिवस के पावन अवसर पर शनिवार को बिहार फाउंडेशन की पंजाब और चंडीगढ़ चैप्टर की ओर से पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही को चंडीगढ़ के कलाग्राम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों और फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मोमेंटो देकर शाही का सम्मान किया ।
शाही ने बताया कि आज विश्व जल दिवस भी है और इस अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से जल बचाने का संदेश सभी को दिया गया तथा सभी को फूलदार पौधे सप्रेम भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में ट्री एम्बुलेंस के माध्यम से पेड़ लगाने और बचाने की पूरी जानकारी दी गई । फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. रुपेश कुमार सिंह ने प्रभुनाथ शाही को हार्दिक शुभकामनाएँ दी ।