सिटीन्यूज़ नॉउ, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रेस क्लब में राम सिंह राणा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा किआइये मिल कर बनायें फिर से पुराना /रंगला पंजाब , हरियाणा ,पंजाब व हिमाचल वासी आपसी मेलजोल व भाईचारे की अनुपम मिसाल कायम करें व नए वृहद ,सफल पंजाब का सृजन करें ।
राम सिंह राणा का कहना है कि किसानों ने लम्बे आंदोलन के जरिए अपनी मांगों को मनवाने में असमर्थ रहे हैं , ऐसे में उन्होंने सभी किसानों को एकजुट होने की अपील करते हुए एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है ताकि सारे देश के किसानों व किसानों का अन्न खाने वाले भारतीयों से किसानों के हित में वॉइस ऑफ किसान ऐप के द्वारा जोड़कर किसने की हिस्सा बनने की अपील की।
राम सिंह राणा का कहना है कि जब करोड़ की संख्या में इस ऐप के जरिए देशवासी जुड़ जाएंगे तो सरकार को किसानों की मांगे मानने को बाध्य होना ही पड़ेगा । विशेषता सभी किसान भाइयों से अपील की सभी एकजुट होकर किसानों की लड़ाई लड़ें , राम सिंह राणा किसानों की लड़ाई ऐप से जुड़े करोड़ों किसानों व भारतीयों की आवाज व उनकी जायज मांगों को सरकार को मांगने को बाध्य कर देंगे