Thursday, August 7, 2025
HomeNewsदुर्गा अष्टमी के शुभावसर पर प्रोडक्शन हाउस "आर सीज फिल्मी लिंक्स" का...

दुर्गा अष्टमी के शुभावसर पर प्रोडक्शन हाउस “आर सीज फिल्मी लिंक्स” का श्रीगणेश

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ : शनिवार को पैकेजिंग इंडस्ट्री के सीईओ राजन चोपड़ा ने खुद के प्रोडक्शन हाउस “आर सीज फिल्मीलिंक्स” का श्रीगणेश करते हुए अपने लाडले सुपुत्र गोकुल चोपड़ा को बतौर मॉडल लांच किया है। “आर सीज फिल्मीलिंक्स” के बैनर तले बने पहले गाने “हे सुनो” को लॉंच किया गया।

सिटीन्यूज़ नॉउ, से बातचीत के दौरान राजन चोपड़ा ने बताया कि पिछले एक दशक से नालागढ़- बद्दी में पैकेजिंग इंडस्ट्री चला रहे हैं। सुपुत्र गोकुल का मॉडलिंग और एक्टिंग के प्रति रूझान देखते हुए उन्होंने खुद का ही प्रोडक्शन हाउस बनाकर उसके सपने को साकार किया है। “आर सीज फिल्मीलिंक्स” के बैनर तले पहले ही गाने “हे सुनो” का दुबई में वीडियो शूट किया गया है। गाने में मेल मॉडल गोकुल चोपड़ा और फीमेल मॉडल जैस्मीन हैं। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक डॉक्टर टी जे का है। म्यूजिक डायरेक्टर सुमित और एडिटर सरबजीत सिंह सोहल हैं।उन्होंने आगे बताया कि बी टेक (कंप्यूटर साइंस) गोकुल चोपड़ा कॉलेज के दिनों से ही मॉडल की दुनिया मे पर्दापण कर चुके है।

विभिन्न कम्पनीज के लिए मॉडलिंग शूट करते हुुए गोकुल “अमर प्रेम की कहानी” नाटक में छोटी लेकिन दमदार भूमिका से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर चुके हैं। राजन चोपड़ा ने कहा कि गर मौका मिला तो कमर्शियल प्रोजेक्ट्स अवश्य करेंगे। एक हिंदी शार्ट मूवी प्री प्रोडक्शन में और 3 गाने पोस्ट प्रोडक्शन में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments