सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : सेक्टर 16 का गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चण्डीगढ़ के बेहतरीन स्कूलों में शुमार है। इस प्रतिष्ठित स्कूल के 1975 बैच के सेक्शन ए के पूर्व विद्यार्थियों का स्वर्ण जयंती मिलन समारोह आज स्कूल परिसर में आयोजित किया जिसमें स्कूल के पूर्व छात्र अरविन्द जैन, जो शहर के जाने-माने समाज सेवी हैं एवं अनेक संस्थाओं से जुड़ें हुए हैं, ने विद्यालय के सभी 35 क्लासरूम्स में हिटाची कंपनी के लिए 1.5 टन इन्वर्टर एयर कंडीशनर भेंट किए।
यह सरकारी स्कूल अब पूरी तरह वातानुकूलित हो गया है और यह उत्तर भारत का पहला तथा भारत का दूसरा ऐसा सरकारी स्कूल बन गया है।इस ऐतिहासिक अवसर पर एयर कंडीशनर प्रोजेक्ट का औपचारिक शुभारंभ शिक्षा एवं अभियंत्रण सचिव प्रेरणा पुरी, आईएएस द्वारा किया गया।अरविन्द जैन ने इस अवसर पर कहा कि यह अवसर न केवल पुरानी यादों को ताज़ा करने का है, बल्कि एक-दूसरे से फिर से जुड़ने और अपने विद्यालय के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने का भी है।
वर्तमान प्रिंसिपल भवनीत कौर और स्कूल कोऑर्डिनेटर सुश्री शीतल की मौजूदगी में इस अवसर पर तत्कालीन 14 पूर्व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।अरविन्द जैन ने इसके साथ ही वर्तमान में विद्यालय में पढ़ रहे सभी 2726 छात्रों को गिफ्ट हैम्पर प्रदान किए। इसके अतिरिक्त, सफाई कर्मचारियों, मालियों, चपरासियों और अन्य सहायक कर्मचारियों को भी उपहार भेंट किए।कार्यक्रम में स्कूल के वर्तमान विद्यार्थियों ने पूर्व विद्यार्थियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके स्वागत किया।