Sunday, August 3, 2025
HomeEducationखालसा कॉलेज.अमृतसर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में इंटर कॉलेज फेस्ट 'हुनर...

खालसा कॉलेज.अमृतसर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में इंटर कॉलेज फेस्ट ‘हुनर 2025’ का आयोजन

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली, 12 मार्च 2025: खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज द्वारा कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी के नेतृत्व में इंटर कॉलेज फेस्ट ‘हुनर 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता, प्रतिभा और नेतृत्व कौशल को मंच प्रदान करना था, जिससे वे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और सह-पाठ्यक्रम क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता हासिल कर सकें।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रुपिंदर कौर, सहायक निदेशक, युवा सेवा पंजाब एवं राज्य एनएसएस अधिकारी ने शिरकत की।

उनका कॉलेज की प्रिंसिपल एवं संकाय सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।फेस्ट में विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और डिबेट, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, कोलाज मेकिंग, फोटोग्राफी, पेंटिंग, कविता पाठ, लोकगीत, मिमिक्री, फैंसी ड्रेस, एलोक्यूशन, विज्ञापन डिज़ाइनिंग, वीडियो मेकिंग, लोगो डिज़ाइनिंग, स्टार्टअप पिचिंग जैसे अनेक प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।

फेस्ट में सचप्रीत कौर खीवा सामाजिक कार्यकर्ता व कला प्रेमी; डॉ. तरन्नुम मोहन, असिस्टेंट प्रोफेसर, रीजनल सेंटर फॉर आईटी एंड मैनेजमेंट, फेज-7, मोहाली; भवनप्रीत कौर भाटिया, असिस्टेंट प्रोफेसर, ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, मोहाली ने निर्णायक मंडल के रूप में शिरकत की और सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की।कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटोस देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments