Tuesday, August 5, 2025
HomeNews700 लोगों से ठगे 100 करोड़ - ओवरसीज कंपनी के...

700 लोगों से ठगे 100 करोड़ – ओवरसीज कंपनी के खिलाफ भेजा पंजाब पुलिस को लीगल नोटिस – होगा विरोध प्रदर्शन

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ ; करीब 700 लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके फेज-1 स्थित ओवरसीज कंपनी के मालिक के खिलाफ पुलिस द्वारा सभी शिकायतकर्ताओं के खिलाफ संयुक्त एफआईआर न दर्ज करने व सभी कंप्लेंनेट के पासपोर्ट सहित ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ना रिकवर करने के परिवार वालों को एफआईआर में नामजद न करने के विरुद्ध एडवोकेट गोपाल सिंह नहेल ने सभी पीड़ितों की ओर से पंजाब के डीजीपी व मोहाली के एस एस पी को लीगल नोटिस भेज के चेताया है ।

लीगल नोटिस में परिवार वालों पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की गई है । एडवोकेट नेहल ने बताया कि कई शिकायतकर्ताओं के पुलिस ने 180 के बयान तो दर्ज किए हैं लेकिन अलग एफआईआर को मना कर दिया है जो कि उनका सैद्धांतिक अधिकार बनता है । क्या है मांगे : सभी शिकायतकर्ताओं की अलग-अलग एफआईआर तुरंत दर्ज की जिनके खातों में शिकायतकर्ताओं के पैसे का लेनदेन हुआ था को नाम जद किया जाएसभी शिकायतकर्ताओं के ओरिजिनल पासपोर्ट व सर्टिफिकेट आदि तुरंत वापस दिलवाए जाएक्या है

मामला फेस एक मोहाली में ओवरसीज कंपनी के नाम पर परिवार द्वारा लुभावने इश्तेहार व सोशल मीडिया के जरिए आम जनता को बाहर भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लेता था , मालिक व 5 साथियों संग मिल दो बार लाइसेंस स्पेंड होने के बावजूद 100 करोड़ से अधिक जुटाने में कामयाब रहा है और अभी उनके खिलाफ 37 शिकायतों में जांच चल रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments