सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़, 21 अप्रैल 2025: बाबा श्रीगुरु माणिकनाथ जी के दर्शन हेतु वार्षिक यात्रा का आयोजन 30 मई को किया जा रहा है। यह यात्रा चंडीगढ़ के सेक्टर 45 स्थित सनातन धर्म मंदिर से सुबह 4 बजे प्रारंभ होगी। यह जानकारी बाबा श्रीगुरु माणिकनाथ सेवा समिति के चेयरमैन और प्रतिष्ठित समाजसेवी भूपेंद्र शर्मा ने एक बैठक के दौरान दी, जो समिति कार्यालय, सेक्टर 45 में आयोजित की गई थी।
बैठक में भूपेंद्र शर्मा के साथ सुंदरलाल नौटियाल जनरल सेफ्टी प्रधान रणवीर सिंह नेगी एवं देव सिंह बिष्ट बृजमोहन कॉलोनी सोहन सिंह भंडारी कमला उनियाल गोविंद सिंह नेगी ममता नेगी भरपुर सिंह बिष्ट कमला उनियाल होशियार सिंह मेहरा उपस्थित थे।
भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि बाबा श्रीगुरु माणिकनाथ सेवा समिति कई वर्षों से इस पवित्र यात्रा का आयोजन श्रद्धा और आस्था के साथ करती आ रही है। यात्रा 30 मई को चंडीगढ़ से सुबह 4 बजे रवाना होगी, जो अगली सुबह 8 बजे बाबाजी के पवित्र स्थान पर पहुंचेगी। बाबा के दर्शन के बाद 31 मई को पूरा दिन समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा।यात्रा के दौरान यात्री श्रद्धालुओं को फल इत्यादि वितरित किये जायेगें।
उन्होंने आगे कहा कि यात्रा से पूर्व बाबा श्रीगुरु माणिकनाथ जी की पूजा विधि-विधान से की जाएगी, जिसमें समिति के सदस्य और श्रद्धालु भाग लेंगे। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था को प्रगाढ़ करने का अवसर है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करती है। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस भव्य यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। जो भी व्यक्ति यात्रा में सम्मिलित होना चाहता है, वह समिति के प्रधान या महासचिव से संपर्क कर सकता है।