सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला। कैल्शियम मॉड्यूलेशन तकनीक, ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट(टीएवीआर), इन्ट्रावास्कुलर अल्ट्रासाउंड और इवेंट लूप रिकॉर्डर प्रक्रिया जैसी हार्ट उपचार विधियों को मुहैया कर अल्केमिस्ट हॉस्पिटल ने हार्ट केयर को मजबूती दी है।शुक्रवार को सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए एसोसिएट डायरेक्टर-इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी डॉ रोहित परती ने बताया कि कैल्शियम मॉड्यूलेशन अत्यधिक कैल्सीफाइड कोरोनरी धमनियों के प्रबंधन में एक बड़ी उपलब्धि है।
अल्केमिस्ट के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट्स से रोगियों के इलाज करने मे मदद मिलेगी। यह तकनीक स्टेंट लगाने की प्रभावशीलता को बढ़ाते हुए दीर्घकालिक जटिलताओं को कम करने मे अहम भूमिका निभाएगी। वही प्रमुख कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग अल्केमिस्ट हॉस्पिटल डॉ रंजन मेहरा ने कहा कि अस्पताल ने टीएवीआर को अपनाया है जो एक न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया है जिसमे संकीर्ण एओर्टिक वाल्व को बदले जाने के लिए खुली हृदय शल्य चिकित्सा की आवश्यकता नहीं होती।
वरिष्ठ सलाहकार और प्रमुख कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग अल्केमिस्ट हॉस्पिटल डॉ अश्वनी नय्यर ने बताया कि टीएवीआर ने एओर्टिक वाल्व रोग के उपचार से नई दिशा मिली है। इवेंट लूप रिकॉर्डर डिवाइस के जरिए निरंतर हृदय गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए समय पर निदान और उपचार संभव हो सकेगा।