Thursday, August 7, 2025
HomeNewsपहलगाम में हुए शहीदों के परिवारों के लिए चंडीगढ़ में विशेष पहल...

पहलगाम में हुए शहीदों के परिवारों के लिए चंडीगढ़ में विशेष पहल शुरू संगठन ने प्रभावित परिवारों के बच्चों की मुफ्त शिक्षा के लिए फंडरेजिंग अभियान शुरू

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़, 26 अप्रैल – पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना की प्रतिक्रिया स्वरूप, केंद्रीय मानवाधिकारक्राइम और करप्शन के खिलाफ नामक संगठन ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक करुणामयी पहल की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य मृतकों और अन्य प्रभावित परिवारों के बच्चों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।इस पहल का मूल उद्देश्य उन बच्चों को सम्पूर्ण और अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करना है जिन्होंने आतंकवाद या देश-विरोधी हिंसा में अपने प्रियजनों को खोया है।

इस अवसर पर संगठन ने तीन मुख्य अपीलें की. – सरकार से अपील:संगठन ने केंद्र और राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे इस पहल को नीतिगत समर्थन दें और इन परिवारों के पुनर्वास व शिक्षा के लिए विशेष योजनाएं बनाएं, स्कूलों से अपील:सभी निजी और सरकारी स्कूलों से अनुरोध किया गया कि वे ऐसे बच्चों के लिए सीटें आरक्षित करें और उनकी पूरी ट्यूशन फीस तथा शिक्षा से जुड़ी अन्य सभी फीस को माफ करें, कॉरपोरेट्स से अपील:सभी कॉरपोरेट संस्थाओं और CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) निकायों से अपील की गई कि वे इस नेक कार्य के लिए आर्थिक रूप से आगे आएं और सहयोग करें।संगठन ने सवाल उठाया:”क्या 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि से कोई परिवार लंबे समय तक शिक्षा, भोजन और मूलभूत जरूरतें पूरी कर सकता है?

अंततः किसी को उनका हाथ थामना होगा। जब तक हम सभी मिलकर आगे नहीं आएंगे, तब तक सच्चा बदलाव संभव नहीं होगा।”यह पहल केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है—यह उन परिवारों के लिए आशा और गरिमा बहाल करने का एक प्रयास है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी दी है।हेल्पलाइन नंबर 9915123251

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments