सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक आज होटल पार्क इन, सेक्टर-35 में सीबीएम के नव-निर्वाचित अध्यक्ष संजीव चड्ढा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें नए पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
बैठक में संजीव चड्ढा ने आगामी दो वर्षों के लिए अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की और 19 मार्च से अब तक की गई उपलब्धियों को साझा किया।चड्ढा ने घोषणा की कि 23 मार्च को प्रतिवर्ष संस्थापक दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जो मंडल के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय इंदर लाल बत्रा की स्मृति को समर्पित होगा।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों जैसे चण्डीगढ़ के प्रशासक, नगर निगम आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, श्रम आयुक्त एवं आयकर आयुक्त से हुई बैठकों में व्यापारियों से जुड़े लंबित मुद्दों पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। व्यापारी एकता पर जोर देते हुए चड्ढा ने सदस्यों से एकजुट होने और शहर के बाजारों को सशक्त बनाने की अपील की, ताकि प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना जाए व हल निकाला जाए।बैठक में सर्वसम्मति से 14 वर्षों बाद वार्षिक शुल्क को ₹2000 से बढ़ाकर ₹4000 करने तथा नए सदस्यता शुल्क में भी वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। सीबीएम का अपना स्थायी कार्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष एवं आधिकारिक प्रवक्ता दिवाकर साहूंजा, मुख्य संरक्षक सतपाल गुप्ता, संरक्षक अनिल वोहरा, पुरुषोत्तम महाजन व गुरशरण बत्रा, मुख्य सलाहकार भूपिंदर नारद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष नारंग, महासचिव बलविंदर सिंह और नरेश महाजन, वित्त सचिव राधेलाल बजाज तथा पूर्व मेयर रविकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे। सीबीएम के चेयरमैन चरणजीव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा सचिव सुनील गुप्ता ने मंच का संचालन किया।