Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsधान के सीजन में बिजली देने में नाकाम रही सरकार: गर्मी...

धान के सीजन में बिजली देने में नाकाम रही सरकार: गर्मी और बिजली संकट से लोग परेशान

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि धान की रोपाई का समय नजदीक है, लेकिन पंजाब सरकार किसानों को पर्याप्त बिजली देने में विफल रही है।

खन्ना ने कहा कि भीषण गर्मी में ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती से लोग पानी के लिए भी परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली का वादा तो किया था, लेकिन उसे निभाने में पूरी तरह नाकाम रही है।उन्होंने कहा कि तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। इसके बावजूद सरकार बिजली संकट और स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी कर रही है।

खन्ना ने चेतावनी दी कि आने वाले महीनों में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ सकते हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस योजना दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने मांग की कि सरकार धान की बुवाई को ध्यान में रखते हुए किसानों और आम जनता को तत्काल पर्याप्त और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments