सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के सौजन्य से सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रख्यात कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा पंचकूला में होने जा रही श्री हनुमंत कथा हेतु शालीमार दशहरा ग्राउंड में भक्तों द्वारा भूमि पूजन एवं हवन करने के उपरांत सालासर धाम, राजस्थान से लाई ध्वजा को हनुमंत कथा स्थल पर लगाया गया। उ
सके पश्चात उपस्थित सभी भक्तों द्वारा राम भक्त हनुमान जी से 25 मई को होने वाली विशाल एवं भव्य कलश यात्रा और 26 मई से 30 मई तक पांच दिवसीय हनुमंत कथा आयोजन को निर्विघ्न सफल बनाने की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर हरियाणा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी, मुकेश सिंगला, नरेश मित्तल (सांवरा स्वीट्स), दिनेश गुप्ता, पंकज बंसल, नरेश गोयल, राज मित्तल, साहिल गर्ग, राकेश गर्ग बिट्टू, अमन शर्मा, संदीप गुप्ता, अनिल थापर, हुकुम चंद गोयल, किशन जैन भोथरा, विकास, सुरेन्द्र गोयल, शुभम अग्रवाल, कस्तूरी लाल बंसल व राजू नागपाल आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि 26 मई से 30 मई तक पहली बार बाबा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार ट्राइसिटी में लगेगा।
इस उपलक्ष्य में 25 मई दिन रविवार को महिला शक्ति, पंचकूला द्वारा सेक्टर 6 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से कथा आयोजन स्थल तक भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकाली जायगी।