सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : विश्व पंजाबी प्रचार सभा और त्रैभाषिय साहित्यिक मंच ने सेक्टर 24 स्थित सैनी भवन में वाटर एक्टिविस्ट अमनदीप सैनी को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। विश्व पंजाबी प्रचार सभा के अध्यक्ष प्रि. बहादुर सिंह गोसल, त्रिभाषीय साहित्यिक मंच के अध्यक्ष प्रेम विज और कर्नल जसजीत सिंह काहलों भी उपस्थित थे। सैनी एक वाटर एक्टिविस्ट है, जोकि पीने के पानी को बचाने के लिए श्रम कर रहे हैं। समय-समय पर वह लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। वह कई सामाजिक और अन्य संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।