Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsवार्ड नंबर 4 मनीमाजरा में निकाली तिरंगा यात्रा

वार्ड नंबर 4 मनीमाजरा में निकाली तिरंगा यात्रा

सिटीन्यूज़ नॉउ

मनीमाजरा : वार्ड नंबर 4, मनीमाजरा में वाल्मीकि मंदिर, इंदिरा कॉलोनी के अध्यक्ष श्रीनिवास कला की अगुआई में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी रामेश्वर गिरी व अंतरजोत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में रामेश्वर गिरी ने कार्यकर्ताओं से देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ सटीक और निर्णायक कार्रवाई है।

उन्होंने कहा यह तिरंगा यात्रा केवल एक झंडा यात्रा नहीं, बल्कि भारत की आन-बान-शान और पाकिस्तानी आतंकवादियों को दिया गया सख्त संदेश है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 23 मिनट में पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जो पहलगाम में हुई निर्दोष नागरिकों की हत्या का प्रतिशोध था। साथ ही उन्होंने यह बात दोहराई कि अगर पाकिस्तान ने आगे कोई आतंकी हरकत की तो उसे युद्ध मानकर उसी अंदाज में जवाब दिया जाएगा।

इस अवसर पर अजय कुमार, विशाल, सूरज कुमार, आशु कोतवाल, नवीन कुमार, बीना रानी, रामप्यारी, हरप्यारी, रोशन मलिक और मंदिर कमेटी के सदस्य और इंदिरा कॉलोनी निवासी शामिल रहे। श्रीनिवास कला ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं राष्ट्रभक्ति का संदेश जन-जन तक फैलाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments