सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। मंगलवार को यूटी प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने विश्व के पहले एआई-एनेबल्ड प्रॉपर्टी बुकिंग प्लेटफॉर्म मिस्टरप्रॉपटेक को लॉन्च किया। रियल एस्टेट टेक्नोलॉजी ऐप को सिटी ब्यूटीफुल के के 23 वर्षीय प्रतिभाशाली युवक आगमन भाटिया ने निर्मित किया है।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि मिस्टरप्रॉपटेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। चंडीगढ़ और पंजाब के लिए गर्व की बात है कि दुनिया का पहला ऐसा ऐप एक युवा और गतिशील उद्यमी द्वारा डिजाइन, विकसित और लॉन्च किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा स्टार्टअप इकोसिस्टम दुनिया में सबसे बड़ा और सबसे जीवंत बन गया है। मैं ऐप के माध्यम से नौकरी प्रदाता बनने के युवा उद्यमी के प्रयासों की सराहना करता हूं। हमें इस तरह के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने की ज़रुरत है ताकि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाए और पीएम मोदी का सपना साकार हो जाए ।बता दें कि इनोवेटिव एप का कॉन्सेप्ट तैयार कर उसे डेवलप करने वाले आगमन भाटिया प्लाक्षा यूनिवर्सिटी से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)/एमएल (मशीन लर्निंग) स्नातक हैं।
उन्होने कहा कि मिस्टरप्रॉपटेक न केवल भारत बल्कि ग्लोबल स्तर पर रियल एस्टेट बिज़नेस को नए सिरे से डिफाइन करेगा। यूजर्स अपने फ़ोन या लैपटॉप पर बैठकर ग्लोबल स्तर पर प्रॉपर्टी की सर्च, जानकारी और बुकिंग कर सकते हैं।एप के मूल में डीप-टेक ‘ऊरा’ और ‘ऑग’ है जिसे उन्होंने डेवलप किया गया है। ‘ऊरा’ एक इंटेलिजेंट एआई असिस्टेंट है जो ग्राहकों और बिज़नेस ओनर्स को रियल टाइम में सवालों के जवाब, लोकेशन की जानकारी और व्यक्तिगत सुझाव देने में मदद करता है, ‘ऑग’ एक अत्याधुनिक वर्चुअल टेक मॉड्यूल है जो डॉलहाउस व्यू, फर्ऩीचर डी-फ़र्निशिंग, कमरे के माप और इमर्सिव वर्चुअल वॉकथ्रू प्रदान करता है।
ज्ञात रहे कि आगमन भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के अग्रणी केएस भाटिया के सुपुत्र हैं जिन्हें पम्पकार्ट की स्थापना के लिए जाना जाता है, जो कि पहला ऑनलाइन पम्प स्टोर है, जिसे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 2015 में सिलिकॉन वैली में डिजिटल इंडिया समिट के दौरान व्यक्तिगत रूप से मान्यता दी थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मिलित थे।
सिटीन्यूज़ नॉउ को जानकारी देते हुए मिस्टरप्रॉपटेक के को-फाउंडर और सीईओ केएस भाटिया ने बताया कि एप के लॉन्च के साथ चंडीगढ़ के कई युवा अब नए स्टार्टअप आइडियाज को सामने लाने के लिए प्रेरित होंगे। आगमन ने कहा कि एप देश का एकमात्र ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो अल्ट्रा-लग्जरी खरीदारों की मांग को भी पूरा करेगा।
चंडीगढ़ लॉन्च के बाद, मिस्टरप्रॉपटेक अगले दो महीनों में बैंगलोर, मुंबई और सूरत में विस्तार करने जा रहा है। जबकि अगस्त में दुबई में लॉन्च के बाद वर्ष 2028 तक पूरे एशिया को कवर किया जाएगा।