Monday, August 4, 2025
HomeNewsप्रथम मात-पिता मन्दिर में 163वें मासिक भंडारे का आयोजन किया गया

प्रथम मात-पिता मन्दिर में 163वें मासिक भंडारे का आयोजन किया गया

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली: बनूड़-अंबाला मार्ग पर मोहाली जिले के गांव खल्लौर में में मात-पिता गौधाम महातीर्थ में बन रहे विश्व के प्रथम मात-पिता मन्दिर में 163वें मासिक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैंकड़ों की तादाद मे लोगों ने शिर्कित की।

ग़ौरतलब है कि यह दुनिया का पहला मात-पिता मन्दिर जिसमें कोई मूर्ति न होकर अपने-अपने माता-पिता में ही भगवान होने का एहसास करेंगे, का निर्माण कार्य बहुत तेज़ी से से चल रहा है।हवन यज्ञ व सत्संग के बाद भण्डारा तथा गौ माताओं के लिए सवामणी करवाई गई।इस अवसर पर बोलते हुए संस्थापक गौचर दास ज्ञान ज्ञान चंद वालिया ने कहा कि अपने माता पिता की जय के जयकारे से विश्व में शांति आएगी।

पश्चिमी ससंकृति की चका-चौंध से हम ऐसे प्रभावित हुए की हमने एक ऐसा बीज बोया जिसमें ना तो संस्कार थे, ना ही शिक्षा थी, ना ही विनम्रता थी।परिणाम स्वरुप इस बीज का फल भी पश्चिमी संस्कृति का ही होना था, पर यह फल तो उससे भी भयानक निकला । यही कारण है की भारत जैसे सनातनी देश में जहाँ माता-पिता को भगवान समान दर्जा दिया है, उनको मजबूरन वृद्धा आश्रम में रहना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments