सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : मारवाड़ी महिला सम्मेलन, चण्डीगढ़ सृजन शाखा द्वारा गंगा दशहरा के उपलक्ष में राधा माधव मंदिर, सेक्टर 34 के सामने लस्सी के पैकेट, केले एवं जल जीरा की छबील लगाई। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष प्रेमलता शाह, सचिव प्रभाग गुप्ता, अंजू गर्ग, सुशील गुप्ता, ममता शाह, ज्योति, रश्मि, लता अग्रवाल, सीमा, गुंजन, संतोष रावत, अनीता, वीणा, संतोष एवं शकुंतला देवी आदि ने सेवा की।