सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ द्वारा आज निर्जला एकादशी के अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 2 में श्रमिकों व मजदूरों के लिए दूध शरबत की छबील व चने-भटूरे एवं हलवा का प्रसाद वितरित किया।
सेवा करने वालों में सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल, आचार्य विजय भारद्वाज, संस्था के कानूनी सलाहकार भरत शर्मा, महासचिव रोहित नागपाल आदि शामिल थे। बड़ी संख्या में श्रमिकों व मजदूरों ने प्रसाद ग्रहण करके भूख मिटाई व ठंडा मीठा शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई।