Wednesday, July 23, 2025
HomeTechnologyमहिंद्रा स्कॉर्पियो की जेड8टी वेरिएंट के साथ जेड8 रेंज हुई और भी...

महिंद्रा स्कॉर्पियो की जेड8टी वेरिएंट के साथ जेड8 रेंज हुई और भी दमदार

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज स्कॉर्पियो-एन में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) लाने की घोषणा की है। इसके साथ ही, कंपनी ने एक नया जेड8टी वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिससे प्रीमियम जेड8 रेंज की अपील और पहुंच पहले से अधिक बढ़ गई है। इस मौके पर, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के तीन सफल साल भी मना रही है, जिसके 2.5 लाख से ज़्यादा ग्राहक संतुष्ट हैं।

इसके अलावा, स्कॉर्पियो-एन एडीएएस में स्पीड लिमिट असिस्ट और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट जैसे एक्सक्लूसिव फीचर्स भी हैं, जो महिंद्रा की आईसीई एसयूवी में पहली बार दिए गए हैं। अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल मोड में, यह एक बटन दबाने पर स्पीड लिमिट से मेल खाने के लिए क्रूज़ स्पीड को आसानी से एडजस्ट करने में मदद करता है। फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट ट्रैफिक जागरूकता को बढ़ाता है, जब सामने खड़ी गाड़ी चलना शुरू करती है, तो यह विजुअल्स, आवाज़ और हैप्टिक फीडबैक के जरिए ड्राइवर्स को अलर्ट करता है। ये सभी सुधार स्कॉर्पियो-एन की 5-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग को और मजबूत करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments