सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने पंजाब व हरियाणा के आने वाले चुनाव लड़ने की घोषणा की है तथा इसके लिए पार्टी ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। ये खुलासा आज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी ने किया। इसी सिलसिले में उन्होंने मंजीत सिंह मोहाली को आरएलडी की पंजाब इकाई का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की ओर से उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपा।
त्यागी ने बताया कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है, लेकिन साथ ही पार्टी देश में पार्टी के संस्थापक एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह की नीतियों व विचारधारा को आगे बढ़ाने के काम में भी पूरी निष्ठा के साथ जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब के आदर्शों को अपनाते हुए लघु उद्योगों के विकास की हिमायती है ताकि गांवों में भी तरक्की हो सके।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा किसानों की मांगों का मजबूती के साथ समर्थन किया है व किसानों के साथ डट कर खड़े हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष मंजीत सिंह मोहाली ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के पास केंद्र में स्किल डेवलपमेंट एंड इंटर्नशिप मंत्रालय का कार्यभार है। वे देश भर में इसके अंतर्गत रोजगार मेलन का आयोजन करवाते हैं। शीघ ही पंजाब में भी जयंत चौधरी का एक बड़ा कार्यक्रम कराए जाने की योजना हैं जिसमें भी रोजगार मिला लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिलने से ही प्रदेश में बढ़ते अपराधों व ड्रग्स की समस्या का हल निकलेगा। इस अवसर पर जगतार सिंह भुल्लर, भोला सिंह झूनीर, महंत भंगू स्वामी जी, जसविंदर सिंह जस्सी, अनिल गर्ग, अशोक शर्मा, विनय प्रधान, दिलप्रीत, निहाल सिंह, सुश्री रीमा अग्रवाल तथा गुरप्रीत कौर सेखों आदि भी मौजूद रहे।