Thursday, July 3, 2025
HomeSocial Workअल रबिक फाउंडेशन ने की निशुल्क सिलाई केंद्र की सेक्टर 45 मे...

अल रबिक फाउंडेशन ने की निशुल्क सिलाई केंद्र की सेक्टर 45 मे शुरुआत- महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने का मौका – राबिया मलिक

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। अल रबिक फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 45 बुड़ैल में निशुल्क सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि पैनकेक सिलाट इंटरनेशनल मेडल विजेता सिमरन वर्मा और सोनिया प्रजापति, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी इंद्रजीत कौर, विशिष्ट अतिथि युवा नेता विनायक बंगिया, मोहम्मद गुलज़ार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि सिमरन ने कहा कि महिलाओं के उत्थान और आत्मनिर्भरता के बिना समाज का विकास अधूरा है। हमें हर महिला को हुनरमंद बनाना चाहिए ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने बच्चों को भी आगे बढ़ा सके। अल रबिक फाउंडेशन द्वारा उठाया गया यह कदम आने वाले समय में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।इसी क्रम में अतिथि सोनिया प्रजापति ने कहा कि यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। एक महिला सशक्त होगी तो उसका पूरा परिवार सशक्त होगा।

विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत कौर और विनायक बंगिया ने कहा कि आज महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सबसे बड़ी सेवा है। अल रबिक फाउंडेशन जो कार्य कर रहा है, उससे समाज में एक नई चेतना जागृत हो रही है। कार्यक्रम की अध्यक्ष अल रबिक फाउंडेशन की राबिया मलिक ने कहा कि अब तक हमारी संस्था ने 150 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है और उन्हें स्वाभिमान व आत्मसम्मान के साथ जीने का मौका दिया है।

हमारा सपना है कि हर महिला आत्मनिर्भर बने और उसे किसी के सामने भीख न मांगनी पड़े। यह कार्य हमारी प्राथमिकता है और यह अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर सतविंदर कौर, शारब, रुबीना, सिमरनजीत, रेशम, तानिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments