सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला । विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरूदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से पंचकूला सेक्टर 1 साकेत अस्पताल में बिलासपुर (हि.प्र) निवासी प्रकाश जो की दोनों टांगों से चलने में असमर्थ है, उसकी दोनों टांगों के लिए कृत्रिम अंग डोनेट किए गए। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा आग्रह किया गया था की एक जरुरतमन्द व्यक्ति जो की बिलासपुर हिमाचल प्रदेश से आया है और वो दोनों टांगों से चलने में असमर्थ है।
संस्था ने बिना देरी के जरुरतमन्द व्यक्ति को कृत्रिम अंग मुहैया करवाकर डोनेट किए।उन्होंने बताया कि अब तक कई लोग ऐसे है जो चलने में असमर्थ थे, लेकिन कृत्रिम अंग लगने के बाद वो फिर से अपने पैरों पर खड़े हो पाए हैं। यह सिर्फ कृत्रिम अंग लगाने की सेवा नहीं है, बल्कि इन लोगों को नया जीवन और सम्मान देने का प्रयास है। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से जॉइन्ट सेक्रेटरी ऋषि सरल विश्वास, आशीष सिंगला व अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद रहा।