सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। मंगलवार को डॉक्टर दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा वैद्य डॉ. विवेक आहूजा को ‘श्रेष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक’ के सम्मान से अलंकृत किया गया।डॉ. विवेक आहूजा गत डेढ़ दशकों से आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में एक विशेष पहचान के रखते हैं। वे “आपकी रसोई ही आपका औषधालय है” जैसे जागरूकता अभियान से स्वास्थ्य और जीवनशैली मे सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं।
इस समारोह मे डॉ. राकेश शर्मा, भूतपूर्व अध्यक्ष, एनसीआईएसएमए डॉ. संजीव गोयल, रजिस्ट्रार, बोर्ड ऑफ आयुर्वेद, पंजाब,ए डॉ. परमिंदर बजाज, फैकल्टी जनरल, एनआईएमए, भारत, डॉ. अनिल नागरथ, जनरल सेक्रेटरी, एनआईएमए, पंजाब, डॉ. आर.पी. गाबा, पैट्रन, एनआईएमए,चंडीगढ़,डॉ. मीनू गांधी, अध्यक्ष, एनआईएमए, चंडीगढ़ ,डॉ. शैलेंद्र भारद्वाज, प्रेस सेक्रेटरी, एनआईएमए, चंडीगढ़ आदि ने शिरकत की।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बात करते हुए डॉ. आहूजा ने कहा कि उनका प्रथम कर्तव्य व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना है। रोगग्रस्त व्यक्ति का मूल कारण समझकर आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार करना उनका उद्देश्य रहा है। उनका मानना है कि यदि रोग की जड़ को ठीक कर दिया जाए, तो शरीर स्वत: स्वस्थ हो जाता है।
ज्ञात रहे कि डॉ. आहूजा को चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान को सम्मान मिलने से युवा चिकित्सकों को प्रेरणा मिलेगी। डॉ. विवेक आहूजा नीमा चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी के अतिरिक्त सेंट्रल नीमा के एक्जीक्यूटिव मेंबर भी हैं। समाजसेवा मे सक्रिय होने के साथ रोटरी क्लब तथा वैद्य महासभा के बतौर एक्जीक्यूटिव सदस्य हैं।